न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Thu, 21 Jan 2021 08:16 PM IST
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रावासों पर पीएसी का कब्जा और आवंटन नहीं होने से छात्र भड़क उठे। छात्रावास से पीएसी हटाने की मांग पर छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। भड़के छात्र पंत प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर छात्रावास खाली कराने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया।
छात्रों का दल प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। छात्रों का कहना था कि नए सत्र में दाखिला पूरा हो चुका है और पठन-पाठन भी शुरू हो गया है। इसके बावजूद छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया अब तक नहीं शुरू की गई है। लाल बहादुर शास्त्री व आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में अब भी पीएसी टिकी हुई है। छात्रावास के अभाव में छात्र इधर-उधर भटक रहे हैं।
छात्रों ने कहा कि जब तक छात्रावास से पीएसी नहीं हटेगी। छात्रों का धरना जारी रहेगा। सहायक प्रॉक्टर डॉ. अमरेंद्र सिंह ने छात्रों से 22 जनवरी तक छात्रावास से पीएसी के हट जाने का आश्वासन दिया। चीफ वार्डेन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 25 जनवरी से छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद छात्रों ने धरना स्थगित किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष किशन सिंह, शशि शेखर, संदीप पाल, आशु वर्मा, आलोक रंजन, अभिषेक सोनकर, अभिषेक यादव, विमलेश यादव, प्रतीक गुप्ता, आदर्श राय, शिवजनक आदि शामिल थे।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रावासों पर पीएसी का कब्जा और आवंटन नहीं होने से छात्र भड़क उठे। छात्रावास से पीएसी हटाने की मांग पर छात्रों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। भड़के छात्र पंत प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर छात्रावास खाली कराने का आश्वासन देकर छात्रों को शांत कराया।
छात्रों का दल प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। छात्रों का कहना था कि नए सत्र में दाखिला पूरा हो चुका है और पठन-पाठन भी शुरू हो गया है। इसके बावजूद छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया अब तक नहीं शुरू की गई है। लाल बहादुर शास्त्री व आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास में अब भी पीएसी टिकी हुई है। छात्रावास के अभाव में छात्र इधर-उधर भटक रहे हैं।
छात्रों ने कहा कि जब तक छात्रावास से पीएसी नहीं हटेगी। छात्रों का धरना जारी रहेगा। सहायक प्रॉक्टर डॉ. अमरेंद्र सिंह ने छात्रों से 22 जनवरी तक छात्रावास से पीएसी के हट जाने का आश्वासन दिया। चीफ वार्डेन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 25 जनवरी से छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया।
इसके बाद छात्रों ने धरना स्थगित किया। धरना प्रदर्शन करने वालों में छात्र संघ पूर्व उपाध्यक्ष किशन सिंह, शशि शेखर, संदीप पाल, आशु वर्मा, आलोक रंजन, अभिषेक सोनकर, अभिषेक यादव, विमलेश यादव, प्रतीक गुप्ता, आदर्श राय, शिवजनक आदि शामिल थे।
Source link
Like this:
Like Loading...