चेन्नई में भाजपा का पोंगल : नड्डा बोले-पीएम मोदी की मंशा-तमिलनाडु विकास की छलांग लगाए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Updated Thu, 14 Jan 2021 07:19 PM IST
रैली को संबोधित करते जेपी नड्डा, फाइल फोटो
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
पीएम मोदी की मंशा, तमिलनाडु विकास की छलांग लगाए
नड्डा शाम को चेन्नई पहुंचे, वे यहां भाजपा के पोंगल कार्यक्रम में शामिल हुए। देर शाम चेन्नई में भाजपा के पोंगल फेस्टिवल को संबोधित करते हुए जेपी नडडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश आगे बढे यह चाहते हैं, लेकिन वे चाहते हैं तमिलनाडु विकास की छलांग लगाए। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।
बता दें, जयललिता और करुणानिधि के निधन से राज्य में अब कोई करिश्माई चेहरा मौजूद नहीं है। यही वजह है कि जनता को लुभाने के लिए सभी दल त्योहार के मौके पर वादों से लेकर तमाम तरह के तोहफों की बारिश करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पोंगल का उत्सव इससे अलग नहीं है। सत्ताधारी एआईएडीएमके इसके जरिए राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 2500 रुपये नकद, गन्ने, एक शर्ट और साड़ी के सातथ पोंगल बनाने की सामग्री देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पलानीसामी और स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर खुद इन उपहारों को बांटने में जुटे हुए हैं। वहीं एआईएडीएमके की समर्थक भाजपा भी इस मौके को भुनाने में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तिरुवलूर पहुंचेंगे और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मदुरै पहुंचे और उन्होंने जलीकट्टू का खेल देखा। इस खेल का आयोजन किसानों द्वारा किया जाता है।
जल्लीकट्टू देखने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘तमिल संस्कृति, इतिहास देखना काफी प्यारा अनुभव था। मुझे खुशी है कि जल्लीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बैल और युवा दोनों सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है। मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करूं।’
Tamil Nadu: Bharatiya Janata Party (BJP) President JP Nadda arrives in Chennai, to attend BJP’s Pongal event today. pic.twitter.com/CcCx7ykrmQ
— ANI (@ANI) January 14, 2021
पीएम मोदी की मंशा, तमिलनाडु विकास की छलांग लगाए
नड्डा शाम को चेन्नई पहुंचे, वे यहां भाजपा के पोंगल कार्यक्रम में शामिल हुए। देर शाम चेन्नई में भाजपा के पोंगल फेस्टिवल को संबोधित करते हुए जेपी नडडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश आगे बढे यह चाहते हैं, लेकिन वे चाहते हैं तमिलनाडु विकास की छलांग लगाए। इससे पूर्व भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।
PM Modi has tried to see to it that the whole country goes forward. At the same time, he has made sure that Tamil Nadu takes a big leap as far as development is concerned:
BJP President JP Nadda during party’s Pongal festival program in Chennai pic.twitter.com/abjsIitf3v— ANI (@ANI) January 14, 2021
बता दें, जयललिता और करुणानिधि के निधन से राज्य में अब कोई करिश्माई चेहरा मौजूद नहीं है। यही वजह है कि जनता को लुभाने के लिए सभी दल त्योहार के मौके पर वादों से लेकर तमाम तरह के तोहफों की बारिश करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पोंगल का उत्सव इससे अलग नहीं है। सत्ताधारी एआईएडीएमके इसके जरिए राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 2500 रुपये नकद, गन्ने, एक शर्ट और साड़ी के सातथ पोंगल बनाने की सामग्री देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पलानीसामी और स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर खुद इन उपहारों को बांटने में जुटे हुए हैं। वहीं एआईएडीएमके की समर्थक भाजपा भी इस मौके को भुनाने में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तिरुवलूर पहुंचेंगे और पोंगल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मदुरै पहुंचे और उन्होंने जलीकट्टू का खेल देखा। इस खेल का आयोजन किसानों द्वारा किया जाता है।
जल्लीकट्टू देखने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, ‘तमिल संस्कृति, इतिहास देखना काफी प्यारा अनुभव था। मुझे खुशी है कि जल्लीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बैल और युवा दोनों सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है। मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करूं।’
//platform.twitter.com/widgets.js
Source link