International
चीन में आठ महीने के बाद कोरोना वायरस से हुई एक व्यक्ति की मौत

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दुनिया में जहां कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 9.29 करोड़ पार हो गई है वहीं मृतकों की संख्या भी 19.89 लाख से ज्यादा हो चुकी है। इस बीच, चीन के वुहान शहर से दुनियाभर में फैले कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर यहां डर पैदा कर दिया है। यहां आठ माह बाद वायरस की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है।
दूसरी तरफ, चीन के हेबो प्रांत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए दो करोड़ की आबादी वाले इस प्रांत में सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि यहां 138 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल मार्च के बाद सबसे ज्यादा है। हेबो के अलावा पड़ोसी प्रांत जिंगताई और उत्तर-पूर्वी हेइलोंगजियांग में भी सख्त कानून लागू कर दिया गया है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वह अपना प्रांत छोड़कर किसी और प्रांत में न जाएं। बता दें कि चीन में अब तक 4,635 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Source link