International
चीन की चालबाजी: वीडियो के जरिए गलवां घाटी झड़प का इल्जाम भारत पर लगाने की कोशिश

चीन द्वारा जारी किए गए वीडियो का एक दृश्य
– फोटो : twitter.com/shen_shiwei
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
पिछले साल जून में पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारतीय पक्ष के 20 जवान शहीद हुए थे और चीन ने अपने नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी थी। अब चीन ने पहले तो यह स्वीकार किया कि इस झड़प में उसके सैनिक मारे गए थे, इसके साथ ही उसने एक वीडियो जारी किया है।
इस वीडियों में भारत और चीन की सेना के बीच हुई इस झड़प के कथित अंश शामिल हैं। वीडियो के जरिए चीन ने एक बार फिर गलवां घाटी झड़प का इल्जाम भारत के माथे पर मढ़ने की कोशिश की है। ऐसे समय में जब लद्दाख में दोनों देश अपनी सेनाओं को वापस बुला रहे हैं, चीन का यह कदम एक बार फिर शांति के प्रयासों को झटका दे सकता है।
On-site video of last June’s #GalwanValley skirmish released.
It shows how did #India’s border troops gradually trespass into Chinese side. #ChinaIndiaFaceoff pic.twitter.com/3o1eHwrIB2— Shen Shiwei沈诗伟 (@shen_shiwei) February 19, 2021