चित्रकूट: पीएम आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खोह गांव की राजकुमारी से बातचीत करेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Updated Wed, 20 Jan 2021 12:55 AM IST
परिवार के साथ बैठीं राजकुमारी
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लाभार्थियों को ऑनलाइन किस्त देते समय प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के खोह गांव निवासी राजकुमारी पत्नी कल्लू से बातचीत करेंगे। इसको लेकर महिला सहित उसके परिजनों ने खुशी जताई है।
राजकुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करने के लिए अधिकारियाें ने जानकारी दी तो उन्हें बहुत खुशी हुई। बातचीत के दौरान वह बताएंगी कि सरकार की योजनाओं से गरीबों का भला हो रहा है। सभी का सपना रहता है कि पक्का आवास मिल जाए, जिसको पूरा करने का कार्य सरकार कर रही है।
राजकुमारी ने बताया कि उसको आवास, शौचालय, आयुष्मान गोल्डन कार्ड सहित राशन कार्ड मिला है। इससे परिवार खुशहाल हो गया है। बताया कि उसके पति पत्थरों की खदान में काम करते हैं। उसके तीन पुत्र है, दो पुत्र ईट भट्टा में काम करने के लिए शहर गये है।
चार पुत्रियां है, जिसमें आशा देवी, आरती देवी का विवाह हो गया है। पुष्पा व सीमा देवी है। जिसमें पुष्पा हाईस्कूल तक पढ़ाई किया है। सीमा देवी 8 में पढ़ रही है। बताया कि वह अशिक्षित है। एक पुत्र को बीए तक शिक्षा भी दिलाई है। उसे नौकरी की तलाश है।