चामिंडा वास: कभी नाम सुनकर ही थर्राते थे बल्लेबाज, अब बने श्रीलंकाई टीम के बॉलिंग कोच

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बता दें कि मार्च में श्रीलंकाई टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। यहां उसे तीन टी-20, तीन वन-डे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट ने चमिंडा वास को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इस पूर्व तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए 111 टेस्ट, 322 वन-डे छह टी-20 मैच खेले हैं। चमिंडा वास के नाम टेस्ट में 355 और वन-डे में 400 विकेट दर्ज हैं।
दोनों टीमों के बीच तीन मार्च से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। दूसरा व तीसरा टी-20 क्रमशः पांच और सात मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 10 मार्च से वन-डे सीरीज खेली जाएगी। दूसरा व तीसरा वन-डे क्रमशः 12 और 14 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद 21 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट 29 मार्च से खेला जाएगा।