चांद की चट्टानों का परीक्षणः चीन ने मांगा अमेरिका समेत तमाम देशों से मिशन में सहयोग

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
चांद की मिट्टी, चट्टानेां व अन्य नमूनों के परीक्षण में जुटे चीन ने अमेरिका समेत विश्व के तमाम देशों से सहयोग मांगा है। चीन का मानव रहित ‘‘चेंजे‘ई-5 लुनार प्रोब‘ मिशन हाल ही में वहां से कररीब 1.731 किलो के सैंपल लेकर लौटा है। हालांकि लक्ष्य दो किलो सैंपल लाने का रखा गया था।
चीन के इस ऐतिहासिक ताजा चांद मिशन को 22 घंटे में चांद की सतह से करीब दो किलो नमूने लेकर लौटने का लक्ष्य दिया गया था, हालांकि वह 12 घंटे से ज्यादा काम नहीं कर सका और इस दौरान उसने 1.731 किलो चट्टान आदि के नमूने एकत्रित किए। इसके बावजूद चीन के इस मिशन के प्रवक्ता पेई होआउ ने सोमवार को कहा कि उनका देश चाहता है कि चांद में रुचि रखने वाले सभी देश उसके इस परीक्षण में शामिल हो सकते हैं।
चांद से नमूने लाने वाला चीन तीसरा देश
इस मिशन के साथ ही चीन चांद से नमूने लाने वाला तीसरा देश बन गया है। चीन ने इस काम के लिए ‘चेंजे‘ई-5 प्रोब‘ नामक मानव रहित मिशन भेजा था। ‘चेंजे‘ई-5 प्रोब‘ नाम चीन की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चांद देवी पर रखा गया था। यह पिछले माह लौटा है।
चीन के साथ नासा का सीमित सहयोग
चीन चांद को लेकर अपने इस मिशन में अमेरिका समेत सभी देशों से सहयोग मांगा है। हालांकि अमेरिका ने सालों से अपनी अंतरिक्ष एजेंसी नासा पर चीन के साथ सहयोग को सीमित कर रखा है।
Source link