चमोली आपदा का 7वां दिन Live : बड़ी ड्रिल मशीन से होगा राहत बचाव कार्य, 166 अब भी लापता

चमोली आपदाः सुरंग के अंदर रास्ता बनाते जवान
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
शनिवार को आपदा के सातवें दिन तपोवन स्थित सुरंग में बड़ी मशीन से ड्रील किया जाएगा। बता दें कि राहत बचाव कार्य जारी है। आपदा में लापता 206 लोगों में से अभी तक 38 शव बरामद हो चुके हैं। वहीं 166 लोग अब भी लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है। पढ़ें दिनभर के अपडेट्स…
विस्तार
– जिला मजिस्ट्रेट चमोली का कहना है कि चमोली में अब तक कुल 38 शव बरामद किए गए हैं। जिनमें से 12 की पहचान हो चुकी है और 26 अज्ञात हैं।
A total of 38 bodies recovered so far in Chamoli (12 identified and 26 unidentified): District Magistrate Chamoli, #Uttarakhand
— ANI (@ANI) February 13, 2021
– सुरंग में 300 एमएम की छड़ से ड्रिल करने के लिए मशीनें तपोवन पहुंच गई हैं। एनटीपीसी के जीएम आरपी अहिरवार ने बताया कि अब बड़ी मशीन से सुरंग के अंदर ड्रिल किया जाएगा। जहां से ड्रोन कैमरा दूसरी सुरंग के अंदर भेजा जाएगा।
– मरीन कमांडो, एसडीआरएफ, पुलिस के माध्यम से रैणी तपोवन से श्रीनगर डैम तक पूरे नदी किनारे सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
आपदा के छठवें दिन मिले दो शव
आपदा के छठवें दिन शुक्रवार को दो शव और मिले। रैणी में ऋषि गंगा परियोजना स्थल से मलबे में एक शव, जबकि मैठाणा के पास अलकनंदा नदी किनारे से एक शव और बरामद हुआ। चमोली घाट पर 8 शवों और 3 मानव अंगों का 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार किया गया।
चमोली आपदाः यहां लापता लोगों के परिजनों की टूटने लगी आस, दो युवकों का कर दिया क्रियाकर्म, तस्वीरें
लापता लोगों के बारे में उनके परिजनों को जानकारी देने के साथ भोजन व आवास व्यवस्था के लिए तपोवन में हेल्प डेस्क काउंटर एवं राहत शिविर जारी है।रैणी क्षेत्र में मलबे में लापता लोगों की तलाश के लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है। तपोवन में गौरी शंकर मंदिर के निकट एप्रोच रोड बनाई जा रही है ताकि पोकलैंड मशीन को नीचे उतार कर यहां पर भी तलाश की जा सके।