चमोली आपदा: उत्तरप्रदेश के 70 से अधिक श्रमिक लापता, सीएम योगी ने तीन मंत्रियों को मोर्चे पर उतारा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- उत्तरप्रदेश के 70 से अधिक श्रमिक लापता, फोटो व सूची सौंपेगी सरकार
- मुख्यमंत्री से मुलाकात कर तीनों मंत्रियों ने दिया पूरे सहयोग का आश्वासन
- हरिद्वार में कंट्रोल रूम स्थापित, एडीएम स्तर का अधिकारी किया गया तैनात
विस्तार
उन्होंने बताया कि परियोजनाओं मे उत्तरप्रदेश के 70 श्रमिक काम कर रहे थे, जो लापता हैं। लापता श्रमिकों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए यूपी सरकार ने हरिद्वार में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले मंत्रियों में उत्तरप्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, आयुष राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी और राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्रीविजय कश्यप शामिल हैं। तीनों मंत्रियों ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्यों में यूपी सरकार की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिया। भेंट के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें खासतौर पर उत्तरप्रदेश के लापता श्रमिकों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भेजा है।
चमोली: जल प्रलय के तीन दिन, आसमान से जमीन तक ‘जिंदगी’ बचाने की कोशिश जारी, तस्वीरें…
उन्होंने चमोली जिले की दोनों परियोजनाओं में काम करने वाले यूपी के सभी मजदूरों के बारे में जानकारी के लिए सभी जिलाधिकारियों को सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यूपी के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को कहा कि लापता श्रमिकों की सूची उत्तराखंड सरकार को जल्द सौंप दी जाएगी। हरिद्वार में स्थापित कंट्रोल रूम में एडीएम स्तर के अधिकारी को तैनात किया गया है, जो उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से समन्वय कर सूचनाओं को साझा करेंगे। मुख्यमंत्री ने तीनों मंत्रियों के सहयोग के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया।
आपदा राहत में 11 करोड़ देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार चमोली आपदा के हालात से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार को 11 करोड़ की राशि देगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है। इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राह कोष से 11 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। उन्होंने उत्तराखंड की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।