Sports
चंद माह पहले निराशा से घिरे हुए थे सूर्यकुमार यादव, अब भारतीय T-20 टीम में मिली जगह

आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद जब सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था तो कई सवाल उठे थे, लेकिन उनका लंबा इतंजार आखिरकार खत्म हो गया। बीसीसीआई ने 12 मार्च से अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना है। वैसे तो ईशान किशन और राहुल तेवतिया जैसे कई युवा नाम भी पहली बार टीम का हिस्सा बने हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई के सूर्यकुमार यादव की ही हो रही है।