अमित गुप्ता, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Sun, 03 Jan 2021 04:06 PM IST
मृतक माली का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
चंडीगढ़ के सेक्टर-44 स्थित एक निजी स्कूल में माली का संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता शव मिला। मृतक की पहचान खुड्डा अलीशेर निवासी मोनू यादव (25) के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हैरानी की बात है कि शनिवार शाम स्कूल बंद होने के बाद सभी स्टाफ अपने-अपने घर चले गए लेकिन अगली सुबह मोनू स्कूल के खुलने से पहले गैलरी में कैसे पहुंचा फिलहाल सेक्टर-34 थाना पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 44 स्थित एक स्कूल में माली फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर सेक्टर- 34 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फंदे से उतारकर जीएमसीएच-32 पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक का नाम मोनू है और वह पिछले करीब पांच सालों से स्कूल में माली का काम कर रहा था। रविवार सुबह स्कूल खोला गया तो मोनू स्कूल की गैलरी में रस्सी के सहारे लटका था। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
परिजन बोले- जरूर कुछ गड़बड़ है
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले मोनू यादव के ममेरा भाई सती बहादुर ने बताया कि मोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह पिछले करीब पांच सालों से उक्त स्कूल में माली का काम करता था। काम से छुट्टी के बाद रोजाना शाम करीब पांच बजे तक वह घर पहुंच जाता था लेकिन शनिवार को वह घर नहीं आया। आरोप है कि इस दौरान स्कूल प्रबंधक को फोन कर इसके बारे में पूछा भी, जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच कर कहा कि रवि स्कूल से जा चुका है। परिजनों का आरोप है जरूर कुछ गड़बड़ है वरना मोनू समय पर अपने घर आ जाता था।
चंडीगढ़ के सेक्टर-44 स्थित एक निजी स्कूल में माली का संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता शव मिला। मृतक की पहचान खुड्डा अलीशेर निवासी मोनू यादव (25) के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हैरानी की बात है कि शनिवार शाम स्कूल बंद होने के बाद सभी स्टाफ अपने-अपने घर चले गए लेकिन अगली सुबह मोनू स्कूल के खुलने से पहले गैलरी में कैसे पहुंचा फिलहाल सेक्टर-34 थाना पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 44 स्थित एक स्कूल में माली फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना पर सेक्टर- 34 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फंदे से उतारकर जीएमसीएच-32 पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक का नाम मोनू है और वह पिछले करीब पांच सालों से स्कूल में माली का काम कर रहा था। रविवार सुबह स्कूल खोला गया तो मोनू स्कूल की गैलरी में रस्सी के सहारे लटका था। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
परिजन बोले- जरूर कुछ गड़बड़ है
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले मोनू यादव के ममेरा भाई सती बहादुर ने बताया कि मोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह पिछले करीब पांच सालों से उक्त स्कूल में माली का काम करता था। काम से छुट्टी के बाद रोजाना शाम करीब पांच बजे तक वह घर पहुंच जाता था लेकिन शनिवार को वह घर नहीं आया। आरोप है कि इस दौरान स्कूल प्रबंधक को फोन कर इसके बारे में पूछा भी, जिसके बाद उन्होंने इसकी जांच कर कहा कि रवि स्कूल से जा चुका है। परिजनों का आरोप है जरूर कुछ गड़बड़ है वरना मोनू समय पर अपने घर आ जाता था।
Source link Like this:
Like Loading...