Haryana
ग्राउंड रिपोर्ट: हरियाणा में यहां किसानों को नहीं आंदोलन से सरोकार, सिर्फ नहर के पानी की लड़ाई

यशपाल शर्मा, अमर उजाला, लीलस/भिवानी (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Feb 2021 02:18 PM IST
Updated Sat, 20 Feb 2021 02:18 PM IST
हरियाणा का गांव लीलस राजस्थान सीमा से सटा है। भिवानी जिले का यह गांव लोहारू विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहां का भूजल खारा है, इसलिए किसानों, नौजवानों व बुजुर्गों की लड़ाई सिर्फ और सिर्फ नहरी पानी के लिए है। किसान आंदोलन से इन्हें ज्यादा सरोकार नहीं। इनकी कहानी पानी से शुरू होकर पानी पर खत्म होती है। ज्यादातर टिब्बों व कुछ समतल भूमि वाले इस क्षेत्र की सैकड़ों किला जमीन को जैसे ही पानी मिलने लगेगा ये सोना उगलेगी। पैदावार एकाएक कई गुना बढ़ने के साथ ही जमीन के दाम भी बढ़ेंगे।