पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गोकुल ग्राम योजना के तहत जिले में श्वेत क्रांति लाने की सरकार की योजना है। इसी के तहत जिले में 500 गोकुल गांव का चयन किया गया है। इन गांव में कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है। पशुओं को उत्तम किस्म का सीमन दिया जा रहा है। जिले में पचास हजार पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान के लिए 10 माह का समय दिया गया, लेकिन जिले में पांच माह में 6710 पशुओं में ही कृत्रिम गर्भाधान हो पाया है।
जिले में छह लाख से ज्यादा गाय, भैंस, बकरी आदि पशु हैं, लेकिन उन्नत किस्त के दुधारू गाय व भैंस की कमी है। इसके चलते दुग्ध उत्पादन नहीं बढ़ पा रहा है। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा गोकुल ग्राम मिशन योजना शुरू की गई है। जिले में पांच सौ गांव में प्रत्येक गांव में सौ पशुुओं सहित पचास हजार पशुओं को उत्तम किस्स का सीमन लगा कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है।
गांव का कराया गया सर्वे
योजना का शुभारंभ होते ही जिले में पशु विभाग द्वारा सर्वे कराया गया। यहां पशुओं में प्रजनन की क्षमता अधिक हो इसी के तहत गांव का चयन किया गया। योजना के तहत पांच सौ गांव चयनित हुए। प्रत्येक गांव में 100 पशुओं को उन्नत किस्म का सीमन लगाने की बात कही गईं।
अगस्त से शुरू हुई योजना
जिले में अगस्त से योजना शुुरू हो चुकी है। योजना के तहत 10 माह का समय दिया गया है। यहां पांच माह बीतने को है, लेकिन अब तक सिर्फ 6710 पशुओं को सीमन लगाया गया है।
ये आया सीमन
मुर्रा 7221
हॉस्टिन फ्रीटिएन- 3000
जर्सी- 4665
साहीवाल- 9443
हरियाणा- 6000
एक पशु में तीन बार तक लगेगा सीमन
अगर किसी पशु में सीमन लगने के बाद भी उसका गर्भ नहीं रुकता है तो उस पशु में तीन बार तक सीमन का प्रयोग किया जाएगा।
दुग्ध उत्पादन का बढ़ावा देने के लिए गोकुल ग्राम मिशन योजना संचालित की गई है। 500 गांव में पचास हजार पशुओं को सीमन लगाया जाएगा। जिले में अब तक 6710 को सीमन लगाया गया है। – डॉ. एसपी सिंह सोलंकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
गोकुल ग्राम योजना के तहत जिले में श्वेत क्रांति लाने की सरकार की योजना है। इसी के तहत जिले में 500 गोकुल गांव का चयन किया गया है। इन गांव में कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है। पशुओं को उत्तम किस्म का सीमन दिया जा रहा है। जिले में पचास हजार पशुओं को कृत्रिम गर्भाधान के लिए 10 माह का समय दिया गया, लेकिन जिले में पांच माह में 6710 पशुओं में ही कृत्रिम गर्भाधान हो पाया है।
जिले में छह लाख से ज्यादा गाय, भैंस, बकरी आदि पशु हैं, लेकिन उन्नत किस्त के दुधारू गाय व भैंस की कमी है। इसके चलते दुग्ध उत्पादन नहीं बढ़ पा रहा है। दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा गोकुल ग्राम मिशन योजना शुरू की गई है। जिले में पांच सौ गांव में प्रत्येक गांव में सौ पशुुओं सहित पचास हजार पशुओं को उत्तम किस्स का सीमन लगा कृत्रिम गर्भाधान किया जा रहा है।
गांव का कराया गया सर्वे
योजना का शुभारंभ होते ही जिले में पशु विभाग द्वारा सर्वे कराया गया। यहां पशुओं में प्रजनन की क्षमता अधिक हो इसी के तहत गांव का चयन किया गया। योजना के तहत पांच सौ गांव चयनित हुए। प्रत्येक गांव में 100 पशुओं को उन्नत किस्म का सीमन लगाने की बात कही गईं।
अगस्त से शुरू हुई योजना जिले में अगस्त से योजना शुुरू हो चुकी है। योजना के तहत 10 माह का समय दिया गया है। यहां पांच माह बीतने को है, लेकिन अब तक सिर्फ 6710 पशुओं को सीमन लगाया गया है।
ये आया सीमन
मुर्रा 7221
हॉस्टिन फ्रीटिएन- 3000
जर्सी- 4665
साहीवाल- 9443
हरियाणा- 6000
एक पशु में तीन बार तक लगेगा सीमन
अगर किसी पशु में सीमन लगने के बाद भी उसका गर्भ नहीं रुकता है तो उस पशु में तीन बार तक सीमन का प्रयोग किया जाएगा।
दुग्ध उत्पादन का बढ़ावा देने के लिए गोकुल ग्राम मिशन योजना संचालित की गई है। 500 गांव में पचास हजार पशुओं को सीमन लगाया जाएगा। जिले में अब तक 6710 को सीमन लगाया गया है। – डॉ. एसपी सिंह सोलंकी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
Source link Like this:
Like Loading...