खाक चौक दो धड़ों में बंटा, सतुआ बाबा ने किया नई कमेटी की एलान

prayagraj news : सतुआ बाबा ने खाक चौक व्यवस्था समिति की नई कमेटी का गठन किया।
– फोटो : prayagraj
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
खाक चौक व्यवस्था समिति रविवार को दो धड़े में बंट गई। महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा ने महामंत्री की हैसियत से बुलाई आम सभा की बैठक में सर्व सम्मति से अध्यक्ष सीताराम दास, उपाध्यक्ष जन्मेजय शरण, जयरादास समेत चार पदाधिकारियों को निष्कासित कर नए सिरे से खाक चौक व्यवस्था समिति के गठन का एलान किया गया। साथ ही मनमाना तरीके से भूमि सुविधाओं का आवंटन कराने वाले संतों पर भी लंबी चर्चा की गई। इस दौरान सतुआ बाबा के साथ खाक चौक के संतों ने एकजुटता प्रदर्शित की।इससे पहले एक गुट खाक चौक की अलग कमेटी का एलान कर चुका है।
दोपहर बाद खाक चौक के संतों, महंतों, महामंडलेश्वरों, खालसाधारियों की बैठक सतुआ बाबा शिविर में हुई। इस दौरान मनमानी और संत समाज में गलतफहमी पैदा करने के आरोप में हटाए गए महंत सीताराम दास क ी जगह महंत दमोदर दास को खाक चौक का नया अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद से जन्मेजय शरण को हटाकर उनकी जगह मारुति धाम के जगदीश शाम को नई जिम्मेदारी दी गई।
आंजनेय सेवा शिविर के शशिकांत दास और रसिक भक्तमाल से गोकर्णदास को जयराम दास के साथ पर सदस्य बनाया गया। इसी तरह कोतवाल बालक दास को भी हटा दिया गया। उनकी जगह मौनी बाबा राम शरण दास और राम प्रयाग दास को कोतवाल बनाया गया। इस दौरान ब्रह्मलीन महंतों की जगह वरासत के 54 नामों पर विचार किया गया। संचालन महंत अभिराम दास ने किया।
इस मौके पर जगतराम दास, महंत पुरुषोत्तम दास, चेतन दास, प्रभुदास, भगवान दास, राम विजय दास, महंत रूपनारायण दास, राम सुभग दास विनैका बाबा, महंत आशीष दास, हिटलर बाबा माधव दास, अवधेश दास, राम किशोर दास समेत कई संत उपस्थित थे। उधर, महंत सीताराम दास अलग कमेटी की सूची सहायक रजिस्ट्रार सोसाइटी को दे चुकेहैं। उल्लेखनीय है कि खाक चौक व्यवस्था समिति माघ मेला, कुंभ और अर्धकुंभ में संगम की रेती पर समूहों में बसने वाली संतों की बड़ी संस्था है। इसमें 270 संस्थाओं के शिविर लगते हैं। इनमें 250 महामंडलेश्वर शामिल हैं।