खगोलविदों ने खोजा सौरमंडल में सबसे दूर पाया जाने वाला पिंड, जानें ‘फारफारआउट’ क्यों है खास

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- पृथ्वी-सूरज के बीच फासले से 132 गुना दूरी पर मौजूद
- सूर्य की परिक्रमा पूरी करने में 1000 साल का समय लगता
विस्तार
फारफारआउट सूर्य और प्लूटो के बीच की दूरी से चार गुना अधिक दूर है। इसके अनुसार सूर्य की परिक्रमा पूरी करने में इसे 1000 साल का समय लगता है। वैज्ञानिकों ने दो साल के अध्ययन के बाद इसकी पुष्टि की है। वैज्ञानिकों के अनुसार, सौर मंडल में खोजी गई यह वस्तु पृथ्वी और सूर्य के बीच की दूरी की तुलना में 132 गुना अधिक है।
इतना छोटा है कि आसानी से नहीं आएगा नजर
सौरमंडल में सबसे दूर पाया जाने वाला पिंड फारफारआउट इतना छोटा है कि यह आसानी से नजर नहीं आएगा। अनुमान के अनुसार, इसका व्यास करीब 400 किलोमीटर के करीब है। यह बौने आकाशीय पिंड प्लूटो की श्रेणी में आता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में इस पिंड के अध्ययन से और चौंकाने वाले रहस्य सामने आ सकते हैं।
इसे समझने लगेगा अभी और वक्त
वैज्ञानिकों के अनुसार, सौरमंडल में सबसे दूर पाए जाने वाले पिंड को पूरी तरह समझने में काफी लंबा वक्त लगेगा। इसके बाद ही इसे स्थायी नाम दिया जा सकेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्रक्रिया में काफी लंबा वक्त इसलिए लगेगा क्योंकि इसके चलने की गति बहुत धीमी है। बता दें कि सौरमंडल में मिले इस नए पिंड को समझने के लिए वैज्ञानिकों की एक पूरी टीम इस पर काम करने में जुटी है।