क्यूबा फिर अमेरिका की आतंकवाद प्रायोजित देशों की सूची में किया गया शामिल

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ट्रंप प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले को पलटते हुए की कार्रवाई
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि सरकार ने हमेशा ही कास्त्रो शासन की उन संसाधनों तक पहुंच रोकने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिनका इस्तेमाल वह घर पर अपने लोगों को दबाने में करता है। इसके अलावा अमेरिका ने वेनेजुएला और शेष पश्चिमी गोलार्द्ध में उसका दखल रोकने की कोशिश की है।
पोम्पियो ने कहा, विदेश मंत्रालय ने आतंकियों को पनाह मुहैया कराकर वैश्विक आतंकवाद का बार-बार समर्थन करने के कारण क्यूबा को आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है।
उन्होंने कहा, इस कदम के जरिए हम क्यूबा सरकार को एक बार फिर जवाबदेह बनाएंगे और एक स्पष्ट संदेश देंगे कि कास्त्रो शासन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद को अपना समर्थन और अमेरिकी न्याय व्यवस्था को नष्ट करना बंद कर देना चाहिए। बता दें कि पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन ने क्यूबा को इस सूची से हटा दिया था।
Source link