क्यूएनाॅन समर्थकों की नई भविष्यवाणी, चार मार्च को फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड ट्रंप

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
व्हाइट हाउस के पास की होटल ने बढ़ाया किराया
अमेरिकी उसके अनुसार अमेरिका में 4 मार्च को ट्रंप का इनआगरेशन यानी राष्ट्रपति के रूप में शपथ के लिए समारोह होगा। इतना ही नहीं इस समारोह में आने वाली भीड़ को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस के समीप स्थित द ट्रंप इंटरनेशनल होटल ने इस दिन का किराया भी बढ़ा दिया है।
ट्रंप पर चल रहा महाभियोग केस
क्यूएनाॅन के समर्थकों को पक्का यकीन है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप चार मार्च को एक बार फिर देश के राष्ट्रपति बन जाएंगे, जबकि सचाई यह है कि ट्रंप के खिलापफ सीनेट दूसरी बार महाभियोग की सुनवाई कर रही है। ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक रूप से दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव लाया गया है। हालांकि अब वह पद पर नहीं हैं। इस बार उन पर अमेरिकी संसद में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है।
संप्रभु नागरिक आंदोलन बनाम घरेलू आतंकवाद
दरअसल, क्यूएनाॅन के समर्थकों की जड़ें संप्रभु नागरिक आंदोलन से जुड़ी हैं। इस आंदोलन में शामिल लोग मानते हैं कि वे किसी सरकारी नियम, कार्यवाही के अधीन नहीं आते हैं। जबकि अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो यानी एफबीआई का कहना है कि ये ‘घरेलू आतंकवादः‘ है। इस संघीय जांच एजेंसी का कहना है कि संप्रभु नागरिक और कोई नहीं बल्कि सरकारी विरोधी उग्रवादी हैं, जो यह मानते हैं कि उन्हें किसी सरकार, प्राधिकारी, कोर्ट, कर संस्थान, मोटर वाहन निकाय, अन्य विभागों और कानून का पालन कराने वाली एजेंसियों के अधीन नहीं माना जा सकता।
एफबीआई का कहना है कि ये संप्रभु नागरिक सारी समस्याओं की जड़ हैं। ये अपराध, कर चोरी, अवैध अदालतें चलाना, जजों व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी करने जैसे कृत्यों में लिप्त हैं। इनका मकसद इन अफसरों को प्रताड़ित करना है।
पहले कहा था-ट्रंप को हटाया तो तूफान आएगा
इससे पहले क्यूएनाॅन समर्थकों ने भविष्यवाणी की थी कि ट्रंप को हराने के लिए सारी बुरी ताकतें एक हो गईं, लेकिन उन्हें कोई हटा नहीं पाएगा। जो बाइडन कभी शपथ नहीं ले पाएंगे, क्योंकि उससे पहले भयानक तूफान व जलजला आ जाएगा। उनके सारे अनुमान अब धराशायी हो चुके हैं। बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन चुके हैं और करीब एक माह से देश की बागडोर संभाले हुए हैं।