क्या ऑस्ट्रेलिया में झुक गया है फेसबुक? गूगल ने भी किया दो मीडिया संस्थानों राजस्व साझा करने का समझौता

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
गूगल ने कानून लागू होने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मीडिया घराने न्यूज कॉर्प और सेवेन वेस्ट मीडिया के साथ राजस्व साझा करने का समझौता कर लिया है…
विस्तार
बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार से बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में सहमति बन गई। इसके मुताबिक फेसबुक छोटे और स्थानीय प्रकाशकों सहित तमाम पब्लिशर्स की ‘सहायता’ करेगा। लेकिन अभी इस बारे में पूरे ब्योरे का इंतजार है। फेसबुक ने पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया के लोगों को वहां के समाचार माध्यमों की खबरों को फेसबुक पर शेयर करने से रोक दिया था। इस कंपनी ने दुनिया में पहली बार कहीं ऐसा कदम उठाया। इस कारण ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मीडिया हाउसों के पेज ब्लॉक हो गए, बल्कि कई जरूरी सेवाएं भी इस प्लेटफॉर्म पर दिखनी बंद हो गईं।
फेसबुक ने ब्लॉक पेजों को बहाल करने का एलान उस समय किया है, जब प्रस्तावित कानून पर ऑस्ट्रेलिया की सीनेट में चर्चा चल रही है। मंगलवार को इस दौरान ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि वह कानून में एक नया प्रावधान जोड़ेगी। इसके जरिए यह अनिवार्य कर दिया जाएगा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑस्ट्रेलियाई समाचार उद्योग से ऐसे व्यापारिक समझौते करें, जिनमें राजस्व साझा करने की बात शामिल हो। सरकार ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई समाचार उद्योग को जिंदा रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है।
सरकार ने कहा है कि खबरें फेसबुक पर दिखें, इसे वह सुनिश्चित करेगी, ताकि ये कंपनी किसी मीडिया हाउस को ब्लॉक कर उन्हें बातचीत के लिए मजबूर ना करे। अब फेसबुक ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और बाकी दुनिया में पत्रकारिता की सहायता करना हमेशा से उसका इरादा रहा है। फेसबुक ने कहा है कि वह दुनिया भर में खबरों में निवेश करना जारी रखेगी, ताकि बड़ी मीडिया कंपनियां ऐसे नियमों को थोप ना सकें, जो प्रकाशकों और फेसबुक के बीच वास्तविक मूल्य के अनुरूप ना हों।
ऑस्ट्रेलियाई कानून के दायरे में गूगल भी आएगा। लेकिन उसने इस स्थिति से निपटने के लिए अलग रास्ता अपनाया है। उसने कानून लागू होने के पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मीडिया घराने न्यूज कॉर्प और सेवेन वेस्ट मीडिया के साथ राजस्व साझा करने का समझौता कर लिया है। न्यूज कॉर्प मूल रूप से अमेरिका की कंपनी है, जिसके मालिक रुपर्ट मरडॉक हैं। ऑस्ट्रेलिया में किए समझौतों के बारे में उसने कहा कि अगर व्यापारिक करार पहले से मौजूद हों, तो उससे समीकरण बदल जाते हैँ।