कोरोना वैक्सीन पर होगा दिल्ली पुलिस का पहरा, योजना तैयार, रिहर्सल शुरू

पुरुषोत्तम वर्मा, नई दिल्ली
Updated Fri, 08 Jan 2021 04:02 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
दिल्ली पुलिस के कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए नोडल ऑफिस विशेष पुलिस आयुक्त मुक्तेश चंदर मानते हैं कि कोरोना वैक्सीन स्टोरेज केन्द्रों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। दिल्ली पुलिस ने वैक्सीन के भंडारण व टीकाकरण केंद्रों की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। मतदान के दौरान जिस तरह पोलिंग बूथ की सुरक्षा रहती है, उसी तरह का इंतजाम वैक्सीन के लिए भी किया गया है। केन्द्र पर कोरोना वैक्सीन पहुंचने से पहले ही दिल्ली पुलिस केन्द्र को अपने कब्जे में ले लेगी। अभी तक दिल्ली सरकार से जानकारी मिली है कि ऐसे 621 केन्द्र हैं जहां वैक्सीन रखे जाएंगे या फिर लोगों को लगाए जाएंगे।
सभी जिला पुलिस को अपने-अपने जिले में स्थित सुरक्षा केन्द्रों का जायजा लेने का कहा है। साथ ही इन केन्द्रों पर सुरक्षा का रिहर्सल करने के आदेश दे दिए है। ज्यादातर जिला पुलिस रिहर्सल करना शुरू कर दिया है। सभी जिला पुलिस केन्द्र की सुरक्षा का गहनता से अध्ययन व निरीक्षण कर रही हैं। विशेष पुलिस आयुक्त का कहना है कि बड़े अस्पतालों में जहां कोरोना के ज्यादा वैक्सीन रखे जाएंगे वहां अद्र्धसैनिक बल व कमांडो तैनात किए जाएंगे।
कोरोना वैक्सीन के लिए रूट उपलब्ध कराया जाएगा
विशेष पुलिस आयुक्त मुक्तेश चंदर ने बताया कि हालांकि दिल्ली पुलिस को अभी तक कोरोना वैक्सीन कहां से और किस रूट आएगा इसकी जानकारी नहीं मिली है। दिल्ली पुलिस को जानकारी देने पर कोरोना वैक्सीन के लाने आदि के लिए रूट लगाया जाएगा। विशेष पुलिस आयुक्त का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के लिए ट्रैफिक पुलिस फेसीलेट करेगी।
दिल्ली पुलिस ने अपने खुफिया विभाग को मजबूत किया
दिल्ली पुलिस ने अपने खुफिया विभाग को मजबूत कर दिया है। ऐसा न हो कि कोरोना वैक्सीन के आते ही भारी भीड़ एकत्रित हो जाए या फिर कोई अपराधी चोरी आदि की वारदात को अंजाम दे दे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी केन्द्रों की सुरक्षा का देखा जा रहा है कि कौन केन्द्र कितना संवेदनशील है और कहां किसी तरह की कोई वारदात हो सकती है।
वैक्सीन केन्द्रों की ज्यादा जानकारी नहीं दी जाएगी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस पर ही विचार किया जा रहा है कि वैक्सीन लगाने वाले केन्द्रों के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर न की जाए। केवल उन्हीं लोगों को जानकारी दी जिनको टीका लगना है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी दिल्ली सरकार के साथ मिलकर रणनीति तय की जा रही है।
Source link