Uttar Pradesh
कोरोना टीकाकरण: पहले दिन 424 को मिला कोविड का सुरक्षा चक्र

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज, Updated Sun, 17 Jan 2021 12:40 AM IST
आखिर इंतजार की घड़िया समाप्त हो गईं। कोरोना महामारी से बचाने के लिए स्वदेशी टीकाकरण का महाभियान का आगाज शनिवार को हुआ। पीएन नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद देशव्यापी इस अभियान का यहां फूलप्रूफ व्यवस्था के तहत आगाज किया गया। सुबह रफ्तार धीमी रही पर दोपहर 11 से तीन बजे तक कोरोना योद्धा बने स्वास्थ्य कर्मियों ने उत्साह के साथ टीकाकरण में शामिल हुए। शाम पांच बजे तक जिले के छह टीकाककरण केंद्रों पर 600 में 424 हेल्थ वर्करों ने कोरोना का टीका लगवाया। खास बात यह रही कि किसी को टीकाकरण के बाद किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।
Source link