किसान महा पंचायत: कुरुक्षेत्र में किसान महापंचायत शुरू, मंच पर पहुंचे राकेश टिकैत, हजारों ने किया स्वागत

किसान महा पंचायत: मंच पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
कुरुक्षेत्र के गांव गुमथलागढू में किसान महापंचायत शुरू हो गई है। इसमें प्रदेश भर से किसान जुट रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत दोपहर तीन बजे गुमथलागढू अनाज मंडी पहुंचे। किसानों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गुमथला की पंचायत ने राकेश टिकेट को सम्मानित किया। इसके बाद तीन बजकर 5 मिनट पर टिकैत मंच पर पहुंचे। इससे पहले भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह ने मंच से कहा कि सरकार ने किसानों के बीच फूट डालने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसान नहीं टूटे।
इससे पहले पहुंची पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा ने मंच से हरियाणा गौरव सम्मान वापस करने का एलान कर दिया। इसके अलावा किसान लोक स्वराज पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस रणबीर शर्मा ने किसानों को समर्थन दिया।
महापंचायत के लिए किसान कार, ट्रैक्टर-ट्राली व बैलगाड़ी से पहुंचे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। पुलिस की तरफ से पांच नाके लगाए गए है। महापंचायत को लेकर किसानों में काफी उत्साह और जोश है। सभी की नजर किसान नेता राकेश टिकैत पर टिकी हुई है। सुबह धुंध के कारण कार्यक्रम देरी से चल रहा है। अभी तक तीन हजार से ज्यादा किसान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चके हैं और कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है।