Sports
किसान आंदोलन में कूद चुके ये खिलाड़ी, खली ने कहा था- जय जवान, जय किसान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Thu, 07 Jan 2021 12:21 PM IST
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग अब अगले चरण में पहुंच चुकी है। किसानों द्वारा पंजाब-हरियाणा से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के 42 दिन हो चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली की तमाम सीमाओं पर ट्रैक्टर और टेंट के साथ जमे किसान कृषि कानूनों के वापस नहीं होने तक पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। सरकार और कृषि मंत्री के साथ भी किसानों की कई स्तर की वार्ता अफसल हो चुकी है और अब अन्नदाताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालने की चेतावनी दी है।
उधर किसानों को हर क्षेत्र से भरपूर समर्थन भी मिलने लगा है। खेल से जुड़े कई स्टार खिलाड़ियों ने भी सिंघु बॉर्डर समेत कई अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर किसानों के आंदोलन समर्थन किया है। वहीं कुछ खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से भी आंदोलन से जुड़े हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन सभी खिलाड़ियों पर जो इस मुहीम से जुड़े हैं।
Source link