Punjab
किसान आंदोलन : बिरसा मुंडा, शहीद भगत सिंह बने किसानों की प्रेरणा, सेना की तरह संभाला जा रहा मोर्चा

शील भारद्वाज, बहादुरगढ़ (हरियाणा), Updated Tue, 05 Jan 2021 03:21 PM IST
तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने और कानून बनाकर कृषि उपजों के न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने की मांग को लेकर चल रहा किसान आंदोलन बेहद व्यवस्थित है। आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन (एकता) डकौंदा समर्थक किसानों की व्यवस्था को देखने से सेना की याद आती है। इसका श्रेय किसान महापुरुषों से मिलने वाली प्रेरणा को देते हैं।
Source link