Haryana
किसान आंदोलनः छह पहरेदारों के सुरक्षा कवच के बीच टेंट में रहती हैं 70 महिलाएं

किशन कुमार, नई दिल्ली, Updated Wed, 30 Dec 2020 03:33 AM IST
सिंघु बॉर्डर पर मंच से करीब 300 मीटर की दूरी पर 200 मीटर के क्षेत्र में टेंट सिटी में 70 महिलाएं 6 पहरेदारों के सुरक्षा कवच के बीच रह रही हैं। यह पहरेदार 24 घंटे महिलाओं के लिए सुरक्षा के लिए खड़े रहते हैं। इस बीच किसी भी पुरुष का टेंट क्षेत्र में प्रवेश करना नामुमकीन है।
Source link