Punjab
किसानों ने जिस संदिग्ध को पकड़ा, उसने पिटाई से डरकर बनाई थी कहानी, पढ़ें- कई अहम खुलासे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सोनीपत (हरियाणा), Updated Sun, 24 Jan 2021 11:45 AM IST
किसानों की ट्रैक्टर परेड में हिंसा फैलाने की साजिश में कुंडली बॉर्डर से पकड़े गए संदिग्ध युवक ने पिटाई से डरकर यह पूरी कहानी बनाई थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने किसान संगठन के युवकों पर मारपीट करने व उसे कहानी बनाने पर विवश करने का आरोप लगाया है। पुलिस की शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश रचे जाने का मामला सामने नहीं आया है। न ही युवक की कॉल डिटेल व पूछताछ में उसके किसी संदिग्ध से संबंध मिले हैं।