किसानों को आंतकवादी कहा तो 6 ब्रांड ने कैंसिल किया कॉन्ट्रैक्ट: कंगना रनौत

Smart News Team, Last updated: 26/01/2021 11:56 PM IST
- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए बताया कि 6 ब्रांड ने कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिए हैं, उसकी वजह बताई गई कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा था. आपको बता दें कि कंगना रनौत किसान आंदोलन का लगातार विरोध कर रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन का विरोध कर रही हैं. अब उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 6 ब्रांड ने कॉन्ट्रैक्ट कैंसल कर दिए हैं, उसकी वजह बताई गई कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा था. आपको बता दें कि कृषि कानून के विरोध में किसान दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे साथ 6 ब्रांड ने कॉन्ट्रैक्ट कर दिए. कुछ को मैंने पहले से ही साइन कर रखा था लेकिन कुछ ने वो बंद कर दिए. मुझे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा था इसलिए वो अब मुझे अपना ब्रांड अंबेस्डर नहीं रख सकते हैं. कंगना रनौत ने कहा, आज मैं ये कहना चाहूंगी कि जो भारतीय इन दंगों को सपोर्ट कर रहे हैं एंटी नेशनल ब्रांड समेत वो भी आतंकवादी हैं.
Six brands cancelled contracts with me some were already signed some were closing n said I called Farmer terrorists so they can’t have me as an ambassador. Today I want to say each and every Indian who is supporting these riots is also a terrorist including anti national brands. https://t.co/JVzLO4hqEU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
‘मूड बनाने में तो टाइम लगता है’ गाने में दिखा काजल और पवन का धमाकेदार डांस
कंगना रनौत किसानों के आंदोलन का लगातार विरोध करती आ रही हैं. इसको लेकर अभिनेता दिलजीत दोसांझ के साथ उनका ट्विटर वार भी चला था. मंगलवार को कंगना रनौत ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा आपको इसके बारे में बताना चाहिए. आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है. यही चाहिए था ना तुम लोगों को, बधाई.
You need to explain this @diljitdosanjh @priyankachopra
Whole world is laughing at us today, yahi chahiye tha na tum logon ko!!!! Congratulations 👏 pic.twitter.com/ApHo5uMInO— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
‘हम तोहार मोहरा’ गाने में रानी चटर्जी की अदाएं कर देंगी आपको भी दीवाना, देखें
आपको बता दें कि मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों को निश्चित स्थान तक परेड कर परमिशन भी दी थी. जिसके आगे बैरिकेड भी लगाए थे. किसानों ने उन बैरिकेडों को तोड़कर दिल्ली में घुस गए. जिसके बाद पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. कुछ किसानों ने लाल किले पर चढ़कर झंडा फहराया गया.