किसानों की परेड : दिल्ली सीमा पर पहुंच रहे हजारों ट्रैक्टर, कई रूटों पर बसों का संचालन ठप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सोनीपत (हरियाणा)
Updated Mon, 25 Jan 2021 08:49 PM IST
परेड में शामिल होने के लिए सोनीपत में खड़े ट्रैक्टर।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
इसके बाद दिल्ली-सहारनपुर हाईवे व एनएन-44 पर ट्रैक्टरों की संख्या ज्यादा होने के कारण यूपी जाने वाली बसें दोपहर बाद नहीं चलीं। इसके साथ ही दूसरे दिन दिल्ली, आगरा, जयपुर, दिल्ली वाया सुजानपुर, शिमला की ओर जाने वाली बसों का संचालन भी बंद रहा। ऐसे में इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानी बढ़ गई है।
पुलिस की ओर से दो दिन पहले किसान संगठनों को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड को लेकर मंजूरी मिल चुकी है। अब सिंघु बार्डर पर हजारों की संख्या में ट्रैक्टरों का आवागमन हो गया है। ऐसे में दिल्ली बॉर्डर पर जाम लगने की वजह से रोडवेज बसों का संचालन दूसरे दिन भी बंद रहा।
वहीं दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर ट्रैक्टरों की वजह से सोनीपत से मेरठ, बागपत, बड़ौत व बृजघाट जाने वाली रोडवेज बसें गौरीपुर मोड़ तक ही चल सकीं। ट्रैक्टर परेड को मंजूरी मिलने के बाद शनिवार दोपहर बाद दिल्ली जाने वाली बसों का संचालन बंद कर दिया था। रविवार व सोमवार को एक भी बस दिल्ली की तरफ नहीं चलाई गई। वहीं आगरा व जयपुर रूट के अलावा दिल्ली वाया सुजानपुर, शिमला रूट पर सोमवार को भी बसों का संचालन बंद रहा। ऐसे में इन रूटों पर आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नेशनल हाईवे-44, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे समेत कई मार्गों पर दिल्ली की ओर हजारों ट्रैक्टरों का आवागमन होने से जाम लग गया है। ऐसे में दिल्ली के अलावा यूपी की ओर जाने वाली बसों का भी संचालन बंद कर दिया गया है। हाईवे खुलने के बाद ही बसों का संचालन किया जा सकेगा। – संजय कुमार, यातायात प्रबंधक रोडवेज।