कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को बताया तानाशाह, कहा-सदन से सड़क तक लड़ेंगे हम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Mon, 18 Jan 2021 12:30 AM IST
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू।
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन सृजन अभियान के तहत वाराणसी के मां सरस्वती पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांव में न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत कमेटियों के गठन के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
कांग्रेस किसानों के ऊपर जबरिया थोपे जा रहे तीन काले कानूनों के वापसी तक किसानों का पूर्ण समर्थन करेगी। पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा एवं पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ जनता भी जुड़ रही है।
महासचिव विश्व विजय सिंह एवं जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व डॉ. प्रमोद पांडेय ने कहा कि किसान अपने हित के लिए भीषण ठंड में दिल्ली की सीमा पर संघर्ष कर रहे हैं। बैठक को विजय शंकर पांडेय, डॉ. जितेंद्र सेठ, प्रजानाथ शर्मा, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, डॉ. एचएन सिंह पटेल आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता आराजी लाइन ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मौर्य एवं संचालन प्रदेश सचिव इमरान खान ने किया।
खेल सामाजिक एकता का भी प्रतीक
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की स्मृति में एनएसयूआई की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया। विजेता टीम एन इलेवन एवं उपविजेता नदेसर टीम को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने ट्राफी, स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान ऋषभ पांडेय, प्रिंस राय, नवीन चौबे, शशांक सिंह, गौरव, मानिक, रोहित, धीरज शुक्ला, राहुल तिवारी, अंकुर मिश्रा मौजूद थे ।
Source link