कन्नौज में 70 साल पुरानी इत्र की दुकान व गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Updated Thu, 31 Dec 2020 12:21 PM IST
कन्नौज: इत्र की दुकान में लगी आग
– फोटो : amar ujala
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में सदर कोतवाली के बड़ा बाजार में बुधवार देर रात एक इत्र की दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई। दुकान व गोदाम धूं-धूं कर जल उठा। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान होने की संभावना है।
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बड़ा बाजार में लाला केदारनाथ खत्री की एक बहुत पुरानी इत्र की दुकान है। देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। धीरे- धीरे आग ने एक विकराल रूप ले लिया और इत्र की दुकान के साथ नीचे बेसमेंट में बनी इत्र की गोदाम भी आग की चपेट में आ गई।
जैसे ही इसकी जानकारी दुकान मालिक को हुई तो उसने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी । सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और सीढ़ी लगाकर कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया।
इत्र की दुकान और गोदाम में आग लगने से कितने का नुकसान हुआ है, इसका आंकल अभी नहीं हो पाया है। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वही मौके पर नगर पालिका चेयरमैन के साथ सदर एसडीएम पहुंच कर मामले की जानकारी कर रहे हैं।
Source link