न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Mon, 11 Jan 2021 01:56 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूर्वांचल में अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है। भागीदारी संकल्प मोर्चा में अब आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। इसी प्रयास में मंगलवार को सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ पूर्व मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल का एक दिवसीय दौरा करेंगे।
सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने बताया कि ओवैसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर 12 जनवरी को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं से जौनपुर, दीदारगंज, आजमगढ़ होकर फूलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। उसी दिन देर शाम ओवैसी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी का खाता खुलने के बाद छोटे दल यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में जातीय गणित को सुलझाने की कोशिश में हैं।
यही कारण है कि सुभासपा की अगुवाई में भागीदारी संकल्प मोर्चा में कई दलों के जुड़ने के बाद अब ओवैसी पूर्वांचल की ताप नापने 12 को यहां आएंगे। इस दौरे से भविष्य की सियासत के साथ कई नए संकेत भी मिलने की उम्मीद है।
जौनपुर में असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में जुटे कार्यकर्ता आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी दौरे के बाद जौनपुर में आएंगे। हालांकि जिले में उनकी कोई सभा नहीं होगी। बाबतपुर से वे जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ जाएंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। संभावना है कि दोपहर में वह गुरैनी मदरसे की मस्जिद में नमाज भी पढ़ेंगे।
हैदराबाद के सांसद का बाबतपुर से आजमगढ़ जाने के लिए जौनपुर का रास्ता चुनना राजनीतिक मसले से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि एआईएमआईएम ने बिहार के बाद अब वर्ष 2022 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर चुकी है। खास बात यह कि इसी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जिले में आ रहे हैं। वे जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर निगोह स्थित श्रीराम डिग्री कॉलेज में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती समारोह में शामिल होंगे जबकि एआईएमआईएम के प्रमुख बाबतपुर से जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ जाएंगे।
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने बताया कि ओवैसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से शिष्टाचार भेंट के लिए आजमगढ़ के माहुल स्थित उनके आवास जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शहर में पहुंचने पर रास्ते में रोककर उनका स्वागत करेंगे। माना जा रहा कि वह जब दोपहर की नमाज गुरैनी मदरसे की मस्जिद में पढ़ सकते हैं। जाहिर है कि नमाज के वक्त लोगों की भीड़ को राजनीतिक लिहाज से भी साधना नहीं चूकेंगे।
कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा अखिलेश का कार्यक्रम
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 12 जनवरी को निगोह में होने वाले कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। हालांकि आयोजकों को कोविड-19 के बचाव निर्देशों और धारा-144 के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है। एसडीएम मड़ियाहूं संजय कुमार मिश्र की ओर से जारी अनुमति पत्र में कहा गया है कि सीमित संख्या निर्धारित कर कार्यक्रम किया जाए। दोनों निर्देशों का आयोजक पालन सुनिश्चित करें। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निगोह के श्रीराम डिग्री कॉलेज में पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आजमगढ़ के मदरसा बैतुल उलूम में आएंगे असदुद्दीन ओवैसी
सांसद असदुद्दीन ओवैसी 12 जनवरी की शाम तीन दिन में मदरसा बैतुल उलूम सरायमीर आ रहे रहे हैं। वह मदरसे के नाजिमे आला मुफ्ती अहमदुल्लाह फूलपुरी से मुलाकात करेंगे। यह जानाकरी आईएमआईएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वसी सिद्दिकी ने दी। मदरसा में भोजन के साथ नमाज भी पढ़ेंगे।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूर्वांचल में अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है। भागीदारी संकल्प मोर्चा में अब आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन को जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। इसी प्रयास में मंगलवार को सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ पूर्व मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल का एक दिवसीय दौरा करेंगे।
सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशि प्रताप सिंह ने बताया कि ओवैसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर 12 जनवरी को बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं से जौनपुर, दीदारगंज, आजमगढ़ होकर फूलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। उसी दिन देर शाम ओवैसी दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी का खाता खुलने के बाद छोटे दल यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल में जातीय गणित को सुलझाने की कोशिश में हैं।
यही कारण है कि सुभासपा की अगुवाई में भागीदारी संकल्प मोर्चा में कई दलों के जुड़ने के बाद अब ओवैसी पूर्वांचल की ताप नापने 12 को यहां आएंगे। इस दौरे से भविष्य की सियासत के साथ कई नए संकेत भी मिलने की उम्मीद है।
जौनपुर में असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में जुटे कार्यकर्ता आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी दौरे के बाद जौनपुर में आएंगे। हालांकि जिले में उनकी कोई सभा नहीं होगी। बाबतपुर से वे जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ जाएंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। संभावना है कि दोपहर में वह गुरैनी मदरसे की मस्जिद में नमाज भी पढ़ेंगे।
हैदराबाद के सांसद का बाबतपुर से आजमगढ़ जाने के लिए जौनपुर का रास्ता चुनना राजनीतिक मसले से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि एआईएमआईएम ने बिहार के बाद अब वर्ष 2022 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर चुकी है। खास बात यह कि इसी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जिले में आ रहे हैं। वे जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर निगोह स्थित श्रीराम डिग्री कॉलेज में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती समारोह में शामिल होंगे जबकि एआईएमआईएम के प्रमुख बाबतपुर से जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ जाएंगे।
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने बताया कि ओवैसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से शिष्टाचार भेंट के लिए आजमगढ़ के माहुल स्थित उनके आवास जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शहर में पहुंचने पर रास्ते में रोककर उनका स्वागत करेंगे। माना जा रहा कि वह जब दोपहर की नमाज गुरैनी मदरसे की मस्जिद में पढ़ सकते हैं। जाहिर है कि नमाज के वक्त लोगों की भीड़ को राजनीतिक लिहाज से भी साधना नहीं चूकेंगे।
कोरोना गाइडलाइन के तहत होगा अखिलेश का कार्यक्रम
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 12 जनवरी को निगोह में होने वाले कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है। हालांकि आयोजकों को कोविड-19 के बचाव निर्देशों और धारा-144 के नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है। एसडीएम मड़ियाहूं संजय कुमार मिश्र की ओर से जारी अनुमति पत्र में कहा गया है कि सीमित संख्या निर्धारित कर कार्यक्रम किया जाए। दोनों निर्देशों का आयोजक पालन सुनिश्चित करें। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निगोह के श्रीराम डिग्री कॉलेज में पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
आजमगढ़ के मदरसा बैतुल उलूम में आएंगे असदुद्दीन ओवैसी
सांसद असदुद्दीन ओवैसी 12 जनवरी की शाम तीन दिन में मदरसा बैतुल उलूम सरायमीर आ रहे रहे हैं। वह मदरसे के नाजिमे आला मुफ्ती अहमदुल्लाह फूलपुरी से मुलाकात करेंगे। यह जानाकरी आईएमआईएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वसी सिद्दिकी ने दी। मदरसा में भोजन के साथ नमाज भी पढ़ेंगे।
Source link Like this:
Like Loading...