ऑस्ट्रेलियाई टेनिस ओपन के लिए खिलाड़ियों का पहुंचना शुरू, अब 14 दिन पृथकवास में रहेंगे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Updated Fri, 15 Jan 2021 01:06 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उधर सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में भाग लेने के लिए खिलाड़ी और अधिकारी भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को खिलाड़ियों और अधिकारियों का एक समूह 15 चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंचा। इसमें सबसे पहले पहुंचने वालों में दो बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल रहीं। कड़े कोरोना प्रोटोकॉल और 14 दिन के पृथकवास के बावजूद उन्होंने यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेलबर्न पहुंच गई। सभी को धन्यवाद कि यह ग्रैंडस्लैम हो रहा है। समझ सकती हूं कि इसके लिए कितनी मेहनत लगी होगी।’
Made it to Melbourne! Thank you everyone so much for making it happen. I can only imagine how many hours of work and compromise it took for us to be here! Thank you 🙏🏻 pic.twitter.com/Jt0ywFIEj4
— victoria azarenka (@vika7) January 15, 2021
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा। स्टान वावरिंका ने भी दो अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर साझा की जिसमें सभी ने मास्क लगा रखा है। दो बार क्वार्टरफाइनल तक पहुंची एलिना स्वितोलिना ने मेलबर्न के होटल सुइट की वीडियो डाली है।
करीब 1200 खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों का पहला जत्था गुरूवार की रात पहुंचा। हवाई अड्डे से खिलाड़ी सीधे होटल में पृथकवास पर चले गए। वहीं पांच बार के उपविजेता एंडी मर्रे के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनका खेलना संदिग्ध है। उन्हें इस बार वाइल्ड कार्ड मिला था लेकिन अब वह पृथकवास पर हैं।