एयर इंडिया ने शुरू की भारत और ब्रिटेन के बीच टिकट बुकिंग, यहां पाइए पूरी जानकारी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sun, 03 Jan 2021 06:39 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
बता दें कि भारत से ब्रिटेन के बीच 6 जनवरी से उड़ान सेवा शुरू होगीं तो वहीं ब्रिटेन से भारत के लिए 8 जनवरी से उड़ान सेवाओं को शुरू किया जाएगा। दोनों देशों के बीच हफ्ते में 30 उड़ानों का संचालन होगा। इसमें से 15-15 उड़ानों का संचालन दोनों देशों से किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा था कि उड़ानों का यह शेड्यूल 23 जनवरी तक रहेगा। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
#FlyAI : Booking for Air India flights between India & UK is open now.
𝟲𝘁𝗵 𝗝𝗮𝗻
Mumbai-London Heathrow
Delhi-London Heathrow
𝟳𝘁𝗵 𝗝𝗮𝗻
London Heathrow-Mumbai
London Heathrow-Delhi
𝟴𝘁𝗵 𝗝𝗮𝗻
Mumbai-London Heathrow
London Heathrow-Mumbai (1/2)— Air India (@airindiain) January 2, 2021
भारत ने ब्रिटेन से हवाई सेवा को किया था बंद
गौरतलब है कि कोरोना के नए रूप के सामने आने के बाद भारत ने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से अपनी हवाई सेवाओं को बंद कर दिया था। भारत सरकार ने ब्रिटेन से अपनी उड़ानों की रोक को बढ़ाकर अब 7 जनवरी तक कर दिया है।