एफएटीएफ बैठक: विशेषज्ञ ने कहा- यदि ग्रे सूची से पाकिस्तान हटाया गया तो आतंकी मनाएंगे जश्न

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
टॉम रोगन ने कहा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की नाकामियों की मूल्य देश के निर्दोष मुसलमान चुकाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान को आतंकवाद के वित्त पोषण की पूरी दुनिया में निंदा होती है। जबकि वैश्विक संस्था एफएटीएफ ने पाकिस्तान को इन्हीं वजहों से 2018 में ग्रे सूची में रखा है और यदि पाक सरकार आतंकियों पर कार्रवाई के सुबूत पेश नहीं कर पाई तो उसे काली सूची में डाला जा सकता है।
बैठक के दौरान एफएटीएफ इस बात पर गौर करेगी कि पाकिस्तान को ग्रे सूची से बाहर निकाला जाए या नहीं। संस्था के अध्यक्ष मार्क्स प्लेयर ने 2020 में अक्तूबर महीने की समीक्षा बैठक में कहा था कि आतंकी संस्थाओं को वित्त पोषण का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तानी कोशिशों में गंभीर कमियां थीं।
अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया में खलल डाल रहे पाक आतंकी गुट : भारत
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस्लामाबाद आतंकी संगठनों अल-कायदा, आईएस (खोरासान) के जरिये अफगानिस्तान में हिंसक हमलों को अंजाम देकर शांति प्रक्रिया बाधित कर रहा है।
भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि आतंकी समूह अब डूरंड रेखा के पार कुनार और नंगरहार प्रांतों में स्थानांतरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा, यह जरूरी है कि हम इस लड़ाई को नहीं हारें। उन्होंने कहा, दुनिया जानती है कि ये समूह पाकिस्तान में सुरक्षित ठिकानों से आतंकवादी गतिविधियों को भी अंजाम दे रहे हैं।