ऋषिकेश तक जाएगी हरिद्वार एक्सप्रेस, 10 जनवरी से चलाने का प्रस्ताव

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
प्रयागराज से अब योग नगरी ऋषिकेश का सीधा रेल संपर्क हो जाएगा। हरिद्वार में लगने वाले कुंभ के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने लॉक डाउन से निरस्त चले रही प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस के संचालन की तैयारी की है। उत्तर रेलवे ने 10 जनवरी से इस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भेजा है। अफसरों को उम्मीद है यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही स्वीकार कर लिया जाएगा।
पिछले वर्ष लगे लॉक डाउन के पूर्व प्रयागराज संगम से हरिद्वार जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन दिन हो रहा था। अब हरिद्वार में लगने वाले कुंभ को लेकर उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन को ऋषिकेश में बने नए स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश तक चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा है। रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन दस जनवरी से शुरू करने का प्रस्ताव बोर्ड को दिया है। खास बात यह है कि उत्तर रेलवे की अब इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन की बजाय हर रोज चलाने की मंशा है।
बोर्ड से मंजूरी मिलते ही 18 कोच ही हरिद्वार एक्सप्रेस का संचालन 10 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इसका ठहराव पहले की तरह प्रयाग जंक्शन, प्रतापगढ़, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीमाबाद, लक्सर, हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रहेगा। इसी तरह उत्तर रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन से देहरादून के बीच चल रही देहरादून लिंक एक्सप्रेस का संचालन भी नौ जनवरी से हर रोज करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। वर्तमान स्पेशल ट्रेन के रूप में इसका संचालन सप्ताह में तीन दिन हो रहा है।
Source link