कोरोना टीकाकरण में अब बस एक दिन का इंतजार है। शनिवार को केवल छह केंद्रों पर टीका लगाने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को रीजनल सेंटर से प्रयागराज, आजमगढ़ समेत चारों मंडलों में वैक्सीन भिजवा दी गई। जिले के चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार दोपहर तक वैक्सीन पहुंच जाएगी। नोडल अधिकारी तो इसकी मानीटरिंग करेंगे ही जिला प्रशासन द्वारा नामित मजिस्ट्रेट भी फीडबैक लेते रहेंगे।
तीन चरणों में होने वाले टीकाकरण के लिए पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 केंद्रों पर शुभारंभ कराने का निर्णय लिया गया था, अब इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पहले दिन 16 जनवरी को केवल छह केंद्रों पर 600 लोगों को टीका लगाया जाएगा। बृहस्पतिवार को सीएमओ कार्यालय से लेकर केंद्रों तक इसकी तैयारियां चलती रहीं।
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी, काशी विद्यापीठ, बीएचयू, जिला महिला अस्पताल कबीरचौरा, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज, दीनदयाल अस्पताल को शामिल किया गया है। बताया कि 15 जनवरी की दोपहर दो बजे तक सभी स्थानों पर टीका पहुंचा दिया जाएगा।
टीका लाने वाले वाहन के फिटनेस की जांच शुरू
बुधवार को बिना फिटनेस वाली गाड़ी से एयरपोर्ट से टीका लाए जाने की खबर छपने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि गाड़ी देखने में भले ही पुरानी लग रही है लेकिन अभी केवल 45 हजार किलोमीटर ही चली है। उसका फिटनेस खत्म होने के बाद क्यों नहीं फिटनेस कराया गया। इसकी जांच कराई जाएगी।
स्वास्थ्य कर्मियों की सूची का कराया गया मिलान पहले दिन जिन 600 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना है। उनका नाम पहले से तैयार कराई गई सूची से मिलाया गया। जिस तरह से पहले ट्रायल के दौरान सूची में बिना नाम वाले लोग भी केंद्र पर पहुंच गए थे, इस बार इस तरह की कुछ गड़बड़ी न होने पाए, इसके लिए पोर्टल पर अपलोड सूची वाले लोगों को सूचना भी पहले ही दी जा चुकी है।
दस हजार लोगों को ही लगेगा टीका
पहले चरण में टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 हजार लोगों की सूची पोर्टल पर अपलोड की गई है लेकिन अभी केवल दस हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि जिले को 20 हजार डोज ही वैक्सीन की मिली है। इसमें दस हजार लोगों को पहली डोज लगाने के बाद 28 दिन बाद उन्हीं लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी। वैक्सीन की अगली खेप आने के बाद बाकी लोगों को भी नियमानुसार टीका लगाया जाएगा।
आशीष ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज कोरोना का टीका लगवाने वाले पूर्वांचल के पहले युवा आशीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को पटना एम्स पहुंचकर दूसरा डोज भी लगवा लिया। इसके पूर्व उन्होंने बीते 17 दिसंबर को इसका पहला डोज लगवाया था। आशीष इस समय पूरी तरह स्वस्थ हैं।
सारनाथ क्षेत्र के रहने वाले आशीष को पहला डोज लगने के बाद 28वें दिन दूसरा डोज लगाने के लिए बुलाया गया था। अस्पताल पहुंचने के बाद उनको सुबह 10 बजे वैक्सीन लगाई गई। अब 28 दिनों के स्वास्थ्य का विवरण देना होगा।