Uttar Pradesh
उन्नाव कांड: नमकीन खिलाई और फिर पिला दिया जहरीला पानी, तीनों को लड़खड़ाता देख आरोपी ने किया ये घिनौना काम

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बबुरहा गांव में दोनों किशोरियों की मौत का कारण कानपुर के अस्पताल में भर्ती करिश्मा (काल्पनिक नाम) से एकतरफा प्रेम करने वाला उसके पड़ोसी गांव का युवक बना। प्रेम के प्रस्ताव पर इनकार की खुन्नस के चलते आरोपी ने एक नाबालिग साथी की मदद से खेत में पहले तीनों को नमकीन खिलाया फिर जहरीला पानी पिला दिया।