International
उत्तर कोरिया ने पेश कीं एडवांस मिसाइलें, परेड में दिखाई ताकत

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उत्तर कोरिया में सत्तारूढ़ पार्टी की बैठक के बाद एक राष्ट्रीय परेड का आयोजन किया गया। इसमें पनडुब्बियों और अन्य सैन्य उपकरणों से वार करने वाली एडवांस बैलेस्टिक मिसाइलों को उतारा गया। इस परेड में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के परमाणु हथियार कार्यक्रम के विस्तार करने के आव्हान की स्पष्ट झलक दिखाई दी।
बता दें कि किम जोंग ने अपनी वर्कर्स पार्टी की बैठक में देश के भीतर परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को बढ़ाने का संकल्प लिया था। मंगलवार को संपन्न हुई इस बैठक में किम ने चेतावनी दी थी कि अमेरिका के साथ उसके संबंध इस बात पर निर्भर करेंगे कि अमेरिका अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियां त्यागता है या नहीं।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ की ओर से जारी परेड की तस्वीर में किम काले रंग की फर वाली टोपी व चमड़े का कोट पहने, मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। एजेंसी ने बताया कि परेड में देश के सबसे उन्नत रणनीतिक हथियार पेश किए गए, जिसमें पनडुब्बी से वार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल शामिल थीं।
Source link