Sports
ईशान किशन ने की बेदम पिटाई, 19 चौके और 11 छक्के से बनाए 174 रन, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी अभियान की बेजोड़ शुरुआत की। इंदौर के होलकर स्टेडियम में मेजबान मध्यप्रदेश के खिलाफ ईशान ने महज 94 गेंद में 173 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 छक्के और 19 चौके निकले। अपने कप्तान की इस ताबड़तोड़ पारी के बूते झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 422/9 का स्कोर खड़ा किया। बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े।