Breaking News
इस शख्स ने शुरू की देश की पहली एयर टैक्सी सेवा, प्रेरक है कहानी…इन शहरों से भर सकेंगे उड़ान

विपिन कुमार बांगा, अमर उजाला, बेरी/झज्जर (हरियाणा), Updated Fri, 15 Jan 2021 12:15 AM IST
मकर संक्रांति पर देश की पहली एयर टैक्सी हिसार से चंडीगढ़ के लिए शुरू की गई है। गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने इसका शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी के गांव बिसाहन के लाडले वरुण सुहाग ने की है। इस एयर टैक्सी की शुरुआत हिसार एयरपोर्ट से हुई है। यहां से लोग देहरादून, चंडीगढ़ और धर्मशाला तक कम किराये और कम समय में आ-जा सकेंगे। बिसाहन गांव के वरुण के एयर टैक्सी शुरू करने पर उनके गांव के लोगों में खुशी का माहौल है।
Source link