इंसानों की तरह ‘डू यू लव मी’ गाने पर रोबोट को थिरकते देख लोग हैरान, देखें वीडियो

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- तीन मिनट के डांसिंग रोबोट का वीडियो 2.3 करोड़ लोग देख चुके हैं
- रोबोट को डांस की ट्रेनिंग देना इंजीनियरों के लिए सबसे बड़ी चुनौती
विस्तार
रोबोट निर्माता बोस्टन डायनेमिक्स के ह्यूमनाइड एटलस रिसर्च के रोबोट सिर्फ थिरकते ही नहीं है। इनको आलू को मसलते हुए देखने के साथ गोदाम से सामान उठाने और ट्रक में उसे लादते हुए भी देखा जा सकता है। कंपनी के संस्थापक मार्क रेबर्ट का कहना है कि रोबोट बनाने वाले लोग कितना कुछ सीख सकते हैं ये बहुत अहम होता है। वे कहते हैं कि रोबोट को तैयार करने के बीच उसमें बदलाव करना, उसे मजबूत बनाना और उसमें कुछ अलग करना उसके निर्माण प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा होता है जिससे उसकी काम करने की क्षमता बढ़ती है। यही रोबोट डिजाइनिंग का अहम हिस्सा है जिसके लिए इंजीनियर कड़ी मेहनत करते हैं।
विशेष डिवाइस से ये सब संभव हुआ
डांसिंग रोबोट के लिए इंजीनियरों ने 28 एक्टुएटर्स डिवाइस का इस्तेमाल किया है जो मांसपेशी की तरह काम करती है। ये डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को गतिशीलता प्रदान करती है और जायरोस्कोप से उसमें संतुलन बनता है। इसके साथ ही तीन क्वाडकोर ऑनबोर्ड कंप्यूटर की मदद से सिग्नल के जरिए डांस के दौरान उसके मूवमेंट पर नियंत्रण रखा जाता है।
रोबोट को प्रशिक्षण सबसे बड़ी चुनौती
मार्क का कहना है कि रोबोट को सिखाना या प्रशिक्षण देना सबसे बड़ी चुनौती होती है। अगर बात डांस की हो तो ये और कठिन है क्योंकि इसमें संतुलन की अहम भूमिका होती है। बोस्टन डायनेमिक्स के इंजीनियरों ने ऐसी तकनीक विकसित की जिससे रोबोट डांस के दौरान उछलने-कूदने के बीच संतुलन बनाकर रख पाते हैं और नुकसान से बचा जाता है।
डांस करते रोबोट को देख सब हैरान
रोबोट को डांस करते हुए देख लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने तो ये तो कमेंट किया कि उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है। वहीं कुछ लोगों ने इसे बनाने वाले लोगों के लिए ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि ये कंप्यूटर निर्मित चित्र है जबकि ऐसा बिलकुल नहीं था, ये रोबोट हैं जो धुन पर इंसानों की तरह थिरकते हैं।
Forget Dirty Dancing, these are @BostonDynamics robots strutting their stuff to ‘Do You Love Me’ and to be fair, doing a fantastic job of it! 🤖 💃🕺 https://t.co/FqNhwLECgj
— Ryan Duff (@HeliHeadTeacher) January 14, 2021