इंदौर में भीषण हादसा : सोनू ने मां से कहा था-दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जा रहा हूं, लौटा तो कफन में लिपटा था

इंदौर में कार हादसे में मृत छह दोस्त
– फोटो : Social Media
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार रात भयावह सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। यह खबर मंगलवार सुबह जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया। हादसे में मारे गए दोस्तों के क्षत-विक्षत हो चुके थे। इन दोस्तों में शामिल सोनू जाट ने घर से निकलने से पहले अपनी मां से कहा था – ‘मां मैं दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहा हूं। मेरे लिए खाना मत बनाना, आने में देर हो जाएगी।’ इसके बाद सोनू घर आया तो सही मगर कफन में लिपटा हुआ। जिसने भी सोनू के घर का यह नजारा देखा उसकी आंखें नम हो गईं।
मृतकों में दो चचेरे भाई शामिल
सोमवार रात करीब एक बजे छह दोस्तों की कार इंदौर के एबी रोड पर खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे दो चचेरे भाइयों समेत छह युवकों की जान चली गई। मंगलवार सुबह इन सभी के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और जब शव घर लाए गए तो इनके घरों के आसपास मातम पसर गया।
मालवीय नगर से निकली तीन अर्थियां
मालवीय नगर और भाग्यश्री नगर के हालात मार्मिक थे। मालवीय नगर से एक साथ तीन अर्थियां निकलीं और भमोरी मुक्तिधाम पहुंची। हादसे में मृत ऋषि भी यहीं अंतिम संस्कार हुआ। यहां कुल चार दोस्तों की अंत्येष्टि हुई। भाग्यश्री कॉलोनी के रहने वाले सुमित की भी मौत हुई है।
कानपुर गए थे माता-पिता
हादसे में मृत सुमित के पिता अमर सिंह यादव मोहल्ले में ही किराना दुकान चलाते हैं। वह फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। उसके बड़े पापा का निधन हो गया था। इसके चलते मां गायत्री के साथ पिता कानपुर में अपने गांव गए हुए थे। हादसे में बेटे की मौत की जानकारी लगते ही रात में ही पिता कानपुर से निकल गए।
सड़क हादसे में इन 6 लोगों की जान गई
ऋषि (19) पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री काॅलोनी।
गोलू उर्फ सूरज (23) पिता विष्णुदास निवासी मालवीय नगर।
छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (25) पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर।
सोनू जाट (23) पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर।
सुमित (20) पिता अमरसिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी।
देव (20) पिता रामकुमार निवासी मालवीय नगर।