Sports
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों को स्टोक्स-ब्रॉड का जवाब, पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत में क्रिकेट मैचों में टर्निंग ट्रैक के इस्तेमाल और स्पिन की मददगार पिचों को लेकर पिछले दिनों शुरू हुए विवाद में अब मौजूदा क्रिकेटर भी कूद पड़े हैं। चेन्नई में चेपॉक की पिच को लेकर इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों और कप्तानों ने सवाल उठाए थे और उसकी आलोचना की थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तो पिच को घटिया तक कह दिया था। हालांकि उसी पिच पर जहां इंग्लैंड के खिलाड़ी एक भी पारी में 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए, वहीं पर रविचंद्रन अश्विन ने शतक जड़ दिया और भारत ने दोनों पारियों में मिलाकर 600 से अधिक रन बनाए।
अब भारत और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद पहुंच गई हैं जहां स्टेडियम के साथ-साथ पिच भी नई है। ऐसे में खिलाड़ियों में पिच को लेकर चर्चा और माथापच्ची भी जारी है और हर कोई अपने-अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहा है।