आस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा- महामारी ने भी हमें नहीं किया अलग, हम आ रहे हैं एक-दूसरे के करीब

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Tue, 26 Jan 2021 12:58 PM IST
आस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा, ‘हमारे इतिहास का यह कैसा अद्भुत संयोग है कि 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दिवस होता है और इसी दिन भारत का गणतंत्र दिवस भी है। यह दोस्तों के बीच मनाया जाने वाला साझा दिवस है। ऑस्ट्रेलिया और भारत आपस में राष्ट्रीय दिवस से ज्यादा चीजें साझा करते हैं। हम समान आदर्शों-लोकतंत्र, स्वतंत्रता, स्वाधीनता, विविधता, उद्यम और अवसर का अनुसरण करते हैं।’
स्कॉट मॉरिसन ने आगे कहा, ‘हमारा इतिहास लंबा है और हमारे कई तरह के संबंध हैं। प्रत्येक वर्ष के साथ, हम और भी करीब होते जा रहे हैं। वैश्विक महामारी ने हमें विभाजित नहीं किया है बल्कि हमें इन साझा आदर्शों की अधिक सराहना करने का अवसर दिया है।’
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा, ‘हमारे इतिहास का यह कैसा अद्भुत संयोग है कि 26 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया दिवस होता है और इसी दिन भारत का गणतंत्र दिवस भी है। यह दोस्तों के बीच मनाया जाने वाला साझा दिवस है। ऑस्ट्रेलिया और भारत आपस में राष्ट्रीय दिवस से ज्यादा चीजें साझा करते हैं। हम समान आदर्शों-लोकतंत्र, स्वतंत्रता, स्वाधीनता, विविधता, उद्यम और अवसर का अनुसरण करते हैं।’
Our history is long and our connections are many. With each year, we become even closer. The global pandemic has not divided us but has made us appreciate these shared ideals even more: PM of Australia, Scott Morrison#RepublicDay
— ANI (@ANI) January 26, 2021
स्कॉट मॉरिसन ने आगे कहा, ‘हमारा इतिहास लंबा है और हमारे कई तरह के संबंध हैं। प्रत्येक वर्ष के साथ, हम और भी करीब होते जा रहे हैं। वैश्विक महामारी ने हमें विभाजित नहीं किया है बल्कि हमें इन साझा आदर्शों की अधिक सराहना करने का अवसर दिया है।’