Sports
आसमान से कुछ ऐसा दिखता है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, जानें मोटेरा की खासियतें

गुजरात के अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। अहमदाबाद के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में यहां 24 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें एसजी की गुलाबी गेंद का इस्तेमाल होगा। 1.10 लाख दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं स्टेडियम से जुड़ी खास बातों और सुविधाओं पर।