आसमान छूती महंगाई के बीच सीरिया ने जारी किया 5000 पाउंड का नया नोट

सीरिया की केंद्रीय बैंक द्वारा जारी 5000 लीरा का नया नोट
– फोटो : Twitter
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
आसमान छूती महंगाई और बदहाल होती आर्थिक स्थिति के बीच सीरिया ने रविवार को पांच हजार सीरियाई पाउंड का नया नोट जारी किया। इसे सीरियाई लीरा भी कहा जाता है। यह अब सीरिया में चलन में सबसे बड़ा नोट हो गया है। सीरिया के केंद्रीय बैंक ने नए नोट के बारे में कहा कि बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे जारी किया गया है। इस नए नोट में एक तरफ सीरिया के झंडे को सलामी देते सैनिक की तस्वीर है।
सीरिया करीब एक दशक से घरेलू संघर्ष से जूझ रहा है। साल 2011 में घरेलू संकट शुरू होने के बाद से ही सीरियाई मुद्रा लीरा लगातार कमजोर हो रही है। 10 साल पहले यानी 2011 में एक डॉलर 47 लीरा का था, जो अब लीरा के और कमजोर होने से 1250 में मिल रहा है। खुले बाजार में दर करीब 2,500 तक है।
औसत मुद्रास्फीति 200 प्रतिशत
मुद्रा के इस तरह से कमजोर होने के चलते सीरिया में खाद्य सामग्रियों और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं। सीरिया के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, औसत मुद्रास्फीति की दर 2019 की तुलना में 2020 में 200 प्रतिशत पर पहुंच गई। माल की मुद्रास्फीति 300 प्रतिशत तक पहुंच गई। प्रमुख खाद्य पदार्थों, जैसे दाल और वनस्पति तेल की कीमतों में लगभग 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
80 प्रतिशत सीरियाई गरीबी रेखा के नीचे
महामारी से जुड़ी पाबंदियों ने सीरिया की आर्थिक कठिनाइयां और बढ़ा दी हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक आकलन के अनुसार, करीब 80 प्रतिशत सीरियाई लोग गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं।