आरएसएस कार्यकर्ता के हमलावरों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Updated Sun, 24 Jan 2021 12:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
मऊआइमा में एक दिन पहले आरएसएस कार्यकर्ता दिनेश मौर्य को गोली मारने के दो आरोपी शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली भी लगी जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजवाते हुए उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।
मऊआइमा के मरखामऊ निवासी दिनेश रोडवेज में संविदा परिचालक होने के साथ मऊआइमा खंड का सरकार्यवाह भी है। शुक्रवार सुबह घर लौटते वक्त बदमाशों ने शिवपुर के पास उसे गोली मार दी थी जिसके बाद से उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले में पड़ोस के गांव के पांच लोग नामजद कराए गए थे। जिनमें अबुल उर्फ जैद, गुलफाम, अतीक व माशूक के अलावा वाजिद अली शामिल है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि दो आरोपी अपने साथियों से मिलने आने वाले है। जिस पर घेराबंदी की गई तो दोनों फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में जैद गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी अतीक गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के कब्जे से तमंचा बरामद किया गया है। अतीक के खिलाफ पूर्व में तीन व अबुल उर्फ जैद पर एक मुकदमा दर्ज है।