आधी रात दौड़ती मिली संदिग्ध स्कार्पियो, एडीजी ने पकड़वाया

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Updated Sat, 16 Jan 2021 12:58 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सिविल लाइंस में आधी रात संदिग्ध स्कॉर्पियो की सूचना पर बृहस्पतिवार रात हड़कंप मच गया। गश्त पर निकले एडीजी जोन की नजर पड़ी तो उन्होंने स्कॉर्पियोसवारों को मयटीम खदेड़ लिया। आखिरकार एकलव्य चौराहे केपास स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया। बाद में थाने लाकर काली फिल्म लगे होने केआरोप में गाड़ी का चालान कर दिया गया।
घटना बृहस्पतिवार रात 12 बजे केकरीब हुई। एडीजी जोन प्र्रेमप्रकाश मय टीम मेला क्षेत्र में गश्त पर थे। वहां से लौटकर वह आवास की ओर बढ़ रहे थे कि तभी इंदिरा मूर्ति चौराहे केपास काली फिल्म लगी स्कॉर्पियो जाती दिखी। पुलिस को देखते ही चालक ने स्कॉर्पियो की रफ्तार बढ़ा दी। जिसकेबाद एडीजी जोन ने मयटीम स्कॉर्पियोसवारों का पीछा कर लिया। करीब 10 मिनट तक पीछा करने केबाद आखिरकार एकलव्य चौराहे केपास स्कॉर्पियोसवारों को रोक लिया गया।
उसमेें सवार चार लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि सभी शहर केही रहने वाले हैं और किसी सेलिब्रेशन केलिए गए थे। जब उनसे वाहन में काली फिल्म लगाने का कारण पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिसकेबाद वाहन को थाने ले जाकर चालान कर दिया गया। एडीजी जोन ने बताया कि काली फिल्म लगे वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोग भागने लगे। जिसे बाद में रोककर सिविल लाइंस थाने केहवाले कर दिया गया।
Source link