आज का दिन भारत और पाक के लिए रहा बेहद खास, एक दूसरे से साझा की दो महत्वपूर्ण जानकारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Fri, 01 Jan 2021 07:36 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सरकार ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायोग के साथ पाकिस्तान की जेलों में बंद 49 नागरिक और 270 मछुआरे की लिस्ट साझा की। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने भी इसी दौरान भारत में कैद 340 पाकिस्तानी कैदियों की लिस्ट साझा की, जिनमें 263 नागरिक और 77 मछुआरे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह फैसला 21 मई 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए समझौते के प्रावधानों के अनुरूप है। जिसके तहत दोनों देशों को साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे की हिरासत में मौजूद कैदियों की लिस्ट का आदान-प्रदान करना आवश्यक है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की सरकार ने शुक्रवार को भारतीय उच्चायोग के साथ पाकिस्तान की जेलों में बंद 49 नागरिक और 270 मछुआरे की लिस्ट साझा की। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार ने भी इसी दौरान भारत में कैद 340 पाकिस्तानी कैदियों की लिस्ट साझा की, जिनमें 263 नागरिक और 77 मछुआरे शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह फैसला 21 मई 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए समझौते के प्रावधानों के अनुरूप है। जिसके तहत दोनों देशों को साल में दो बार एक जनवरी और एक जुलाई को एक-दूसरे की हिरासत में मौजूद कैदियों की लिस्ट का आदान-प्रदान करना आवश्यक है।
India handed over lists of 263 Pakistan civilian prisoners and 77 fishermen in India’s custody to Pakistan. Similarly, Pakistan has shared lists of 49 civilian prisoners & 270 fishermen in its custody, who are Indians or believed-to-be Indians: Ministry of External Affairs (MEA) https://t.co/qiJNOPI5KN
— ANI (@ANI) January 1, 2021
//platform.twitter.com/widgets.js
Source link