आगरा: कोरोना वायरस की एक डोज में लगेगी .5 एमएल वैक्सीन

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
सार
- 16684 लोगों के लिए 8.342 लीटर वैक्सीन की पड़ेगी जरूरत
- एक बार में एक व्यक्ति को .05 एमएल वैक्सीन लगाई जाएगी
विस्तार
जनवरी में लगने वाली कोरोना वायरस की वैक्सीन की डोज लगभग तय हो गई है। एक बार में एक व्यक्ति को वैक्सीन की .5 मिलीलीटर डोज लगाई जाएगी। इस तरह से 16,684 लोगों के लिए पहली डोज के लिए 8.342 लीटर वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी। सोमवार को प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने भी टीकाकरण के लिए भंडारण का हाल देखने के साथ तैयारियों की समीक्षा भी की थी।
सीएमओ डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस की विभिन्न कंपनियों ने वैक्सीन बनाई है। इनकी बॉइल में 10 से 20 मिलीलीटर वैक्सीन की क्षमता है। एक बार में एक व्यक्ति को .05 एमएल वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके मुताबिक ही वैक्सीन हमें उपलब्ध कराई जाएगी। पहली डोज के 28वें दिन दूसरी डोज लगाई जाएगी।
कोरोना: तीन दिन में 16,684 लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई कार्ययोजना
अभी किस कंपनी की वैक्सीन आएगी, यह पूरी तरह से तय नहीं है। अभी तक दो चरणों में 1.60 लाख सिरिंज मिल गई हैं। पहले चरण में 16684 स्वास्थ्य कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए पोर्टल पर फीडिंग भी कर दी गई है। भंडारण के लिए सीएमओ ऑफिस पर जिला वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय जालमा कुष्ठ एवं अन्य माइक्रोबैक्टीरियल संस्थान में भी वैक्सीन के भंडारण की व्यवस्था की गई है।
कोरोना: दूसरे चरण में 32 हजार लोगों को लगेगी वैक्सीन, मांगी कर्मचारियों की सूची
पुलिस-प्रशासन और स्कूल संचालकों से मांगी जा रही जानकारी
दूसरे चरण में करीब 32 हजार को टीका लगाया जाएगा। इसमें पुलिस, प्रशासन, नगर निगम कर्मचारी और निजी-सरकारी स्कूल स्टाफ को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगेगी। इसकी फीडिंग कराई जानी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस, प्रशासन और नगरायुक्त से स्टाफ की जानकारी मांग रहा है। स्कूल संचालकों से स्टाफ का विवरण मांगा जा रहा है। इसमें डीआईओएस और बेसिक शिक्षा अधिकारी की भी मदद ली जाएगी।
Source link