Breaking News
आईपीएल 2021: नीलामी से पहले स्टीव स्मिथ समेत इन पांच बड़े खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली, Updated Wed, 20 Jan 2021 09:02 PM IST
आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन में जाने से पहले बुधवार को सभी फ्रैंचाइजियों ने अपने-अपने दल से कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। टी-20 लीग के 14वें सत्र के लिए टीमों ने कई बड़े नामों को अलग किया तो कईयों को अपने साथ ही रखने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जहां सबसे अधिक 10 खिलाड़ियो को रिलीज किया तो वहीं हैदराबाद की टीम ने सिर्फ पांच खिलाड़ियों को ही छोड़ा।
सभी आठ टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियो में पांच ऐसे नाम भी रहे जिन्होंने सभी को चौंकाया। इसमें दो खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनको टीमों ने 10 करोड़ से अधिक में अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में आइए जानते हैं उन सभी स्टार खिलाड़ियों के बारे में।